हमारे आयोजन

सर्व धर्म सेवा संस्था

हाल ही के आयोजन

हमारे द्वारा विबिन्न समाज कल्याणी आयोजन एवं जागरूकता अभियान चलाया जाता हैं इसमे रक्त दान प्रोत्साहन ,देह दान प्रोत्साहन, मृत्यु भोज का बहिष्कार ,वन संरक्षण, जल संरक्षण, गरीबो में खाद्य,कपड़ा वितरण , बच्चो की शिक्षा एवं किताबो का वितरण हैं हमारे प्रमुख कार्य है

08,07,22

फलदार पौधों का निशुल्क वितरण

भिलाईनगर.सामाजिक संगठन सर्वधर्म सेवा मंच, भिलाई द्वारा संस्था के 18 वें स्थापना दिवस पर हॉस्पिटल सेक्टर सड़क 12 के मैदान में ट्री गार्ड सहित 100 पौधे रोपित किए गए. महाराजा चौक, दुर्ग में 200 फलदार पौधों को निःशुल्क वितरित किया गया. इस अवसर पर लोगों ने उत्साहित हो कर पौधा ग्रहण किया तथा संस्था के पर्यावरण क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की. लोग शुद्ध पर्यावरण व आपसी प्रेम-भाईचारे को भूलते जा रहे हैं. जबकि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य में कैसा पर्यावरण व - कैसा समाज छोड़ के जाएंगे इस पर वर्तमान में घोर चिंतन की आवश्यकता है. कार्यक्रम को प्रतीक भोई,सुरेश खांडवे,राकेश रत्नाकर,भागवत वर्म

08,07,22

जानवरों द्वारा बढ़ रही सड़क दुर्घटना रोकने का प्रयास

सड़क में बैठे जानवरों द्वारा बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के स्थायी समाधान के लिए संस्था ने आज कलेक्टर के नाम का ज्ञापन अपर कलेक्टर, दुर्ग को सौंपा, इन जानवरों पर अतिशीघ्र संस्था रेडियम पट्टी लगाने का कार्य करेगी....

सर्व धर्म सेवा संस्था

हमारे सभी आयोजन

There are many variations of passages of Lorem Ipsum available, but the majority have suffered alteration in some form,

08,07,22

फलदार पौधों का निशुल्क वितरण

भिलाईनगर.सामाजिक संगठन सर्वधर्म सेवा मंच, भिलाई द्वारा संस्था के 18 वें स्थापना दिवस पर हॉस्पिटल सेक्टर सड़क 12 के मैदान में ट्री गार्ड सहित 100 पौधे रोपित किए गए. महाराजा चौक, दुर्ग में 200 फलदार पौधों को निःशुल्क वितरित किया गया. इस अवसर पर लोगों ने उत्साहित हो कर पौधा ग्रहण किया तथा संस्था के पर्यावरण क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की. लोग शुद्ध पर्यावरण व आपसी प्रेम-भाईचारे को भूलते जा रहे हैं. जबकि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य में कैसा पर्यावरण व - कैसा समाज छोड़ के जाएंगे इस पर वर्तमान में घोर चिंतन की आवश्यकता है. कार्यक्रम को प्रतीक भोई,सुरेश खांडवे,राकेश रत्नाकर,भागवत वर्म

08,07,22

जानवरों द्वारा बढ़ रही सड़क दुर्घटना रोकने का प्रयास

सड़क में बैठे जानवरों द्वारा बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के स्थायी समाधान के लिए संस्था ने आज कलेक्टर के नाम का ज्ञापन अपर कलेक्टर, दुर्ग को सौंपा, इन जानवरों पर अतिशीघ्र संस्था रेडियम पट्टी लगाने का कार्य करेगी....

11,07,22

पुस्तकालय व कम्प्यूटर ट्रेनिंग

हमारे संस्था के सदस्य व भूतपूर्व दिव्यांग सैनिक श्री लक्ष्मी कांत शिर्के जी ने गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क पुस्तकालय व कम्प्यूटर ट्रेनिंग का शुभारंभ किया जिसका उद्धघाटन पद्मश्री फुलबासन बाई यादव जी के कर कमलों द्वारा किया गया

23,06,22

प्लास्टिक प्रतिबंध

आज हमने प्लास्टिक खाती गई को देखकर नगर निगम दुर्ग में काल (07882322148) व मेल कर तुरंत शिकायत दर्ज कर तत्काल रोकने हेतु निवेदन किया

05,06,22

पर्यावरण सप्ताह

बड़े ठाठ बाट के साथ हम सभी ने विश्व पर्यावरण दिन मनाया,पेड़,पौधे लगाए,वर्कशॉप,कार्यक्रम आदि के माध्यम से अपने कर्तव्य की इतिश्री तो करली लेकिन इसके बाद हमारी पेड़ ,पर्यावरण को बचाने की जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती,अपने पास _पड़ोस, गांव,शहर,परिसर में कहीं अवैध रूप से पेड़,जंगल कट रहा है वन्य जीव की हानि हो रही है तो इन सबको बचाने, हमारा भविष्य, हमारी आनेवाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण, जल ,वन आदि को मुहैया कराने की बड़ी जिम्मेवारी भी हमारी है, क्योंकि वन बचेंगे तो हम बचेंगे,हमारी पीढ़ी बचेगी तभी सही मानो में विश्व पर्यावरण दिन सार्थक होगा।

26,05,22

दुर्ग-राजहरा ट्रेन के (हुडको) में स्टॉपेज की मांग

दुर्ग-राजहरा ट्रेन के (हुडको) में स्टॉपेज की मांग का ज्ञापन राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडे जी के निवास पहुँच कर संस्था द्वारा दिया गया, ताकि दुर्ग स्टेशन के ट्रैफिक का दबाव कम हो, रोजगार के नये अवसर मिले तथा SEC 9 हॉस्पिटल का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके....

16,04,22

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान

On The Other Hand, We Denounce With Righteous Indignation And Dislike Men Who Are So Beguiled And Demoralized By The Charms Of Pleasure Of The Moment, So Blinded By Desire, That They Cannot Foresee The Pain And Trouble That Are Pain and Bound Ensure.

सर्व धर्म सेवा संस्था

हमारे आयोजनों में हमारा साथ दें

सर्व धर्म सेवा संस्था निरतंर समाज मे जागरूकता एवं समाजसेवा के लिए तत्पर है। हमारे द्वारा चलाये गए विभिन्न समाज कल्याणी जागरूकता अभियानों की सफलता हमे आगे भी समाज हित मे काम करने प्रेरित करती रहेगी।