हमारे आयोजन

फलदार पौधों का निशुल्क वितरण

भिलाईनगर.सामाजिक संगठन सर्वधर्म सेवा मंच, भिलाई द्वारा संस्था के 18 वें स्थापना दिवस पर हॉस्पिटल सेक्टर सड़क 12 के मैदान में ट्री गार्ड सहित 100 पौधे रोपित किए गए. महाराजा चौक, दुर्ग में 200 फलदार पौधों को निःशुल्क वितरित किया गया. इस अवसर पर लोगों ने उत्साहित हो कर पौधा ग्रहण किया तथा संस्था के पर्यावरण क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की. लोग शुद्ध पर्यावरण व आपसी प्रेम-भाईचारे को भूलते जा रहे हैं. जबकि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य में कैसा पर्यावरण व - कैसा समाज छोड़ के जाएंगे इस पर वर्तमान में घोर चिंतन की आवश्यकता है. कार्यक्रम को प्रतीक भोई,सुरेश खांडवे,राकेश रत्नाकर,भागवत वर्मा, शिवकांत गिरी, देवलाल साहू, तेजेश्वर पटेल, धर्मेंद्र, पप्पू, विनोद नायर, आदि ने सफल बनाया.

सर्व धर्म सेवा संस्था

हमारे प्रयासों में हमारा साथ दें

सर्व धर्म सेवा संस्था निरतंर समाज मे जागरूकता एवं समाजसेवा के लिए तत्पर है। हमारे द्वारा चलाये गए विभिन्न समाज कल्याणी जागरूकता अभियानों की सफलता हमे आगे भी समाज हित मे काम करने प्रेरित करती रहेगी।