

बड़े ठाठ बाट के साथ हम सभी ने विश्व पर्यावरण दिन मनाया,पेड़,पौधे लगाए,वर्कशॉप,कार्यक्रम आदि के माध्यम से अपने कर्तव्य की इतिश्री तो करली लेकिन इसके बाद हमारी पेड़ ,पर्यावरण को बचाने की जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती,अपने पास _पड़ोस, गांव,शहर,परिसर में कहीं अवैध रूप से पेड़,जंगल कट रहा है वन्य जीव की हानि हो रही है तो इन सबको बचाने, हमारा भविष्य, हमारी आनेवाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण, जल ,वन आदि को मुहैया कराने की बड़ी जिम्मेवारी भी हमारी है, क्योंकि वन बचेंगे तो हम बचेंगे,हमारी पीढ़ी बचेगी तभी सही मानो में विश्व पर्यावरण दिन सार्थक होगा।
सर्व धर्म सेवा संस्था निरतंर समाज मे जागरूकता एवं समाजसेवा के लिए तत्पर है। हमारे द्वारा चलाये गए विभिन्न समाज कल्याणी जागरूकता अभियानों की सफलता हमे आगे भी समाज हित मे काम करने प्रेरित करती रहेगी।