हमारे आयोजन

अंगदान देहदान

सामाजिक संगठन सर्वधर्म सेवा संस्था, भिलाई द्वारा संस्था के संरक्षक श्री वीरेंद्र सतपथी के अगुवाई में पिछले एक वर्ष से चलाये जा रहे अंगदान - देहदान अभियान के तहत आज बोरसी (दुर्ग) में सुकृति सोशल & वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय में वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षा श्रीमती फरीदा बेगम सहित श्रीमती सुधा शर्मा, श्रीमती वंदना बाजड़ , श्री वसंत सालंकर, अधिवक्ता श्री सचिन भोयर, श्री योगेंद्र शर्मा ने मरणोपरांत नेत्र दान तथा श्री बी. आर . साहू व उनकी पत्नी श्रीमती हरितमा देवी ने अपने क्रियाशील अंगों को जरूरत मंदों को देने के पश्चात सम्पूर्ण शरीर को AIMS रायपुर को दान का संकल्प पत्र संस्था के अध्यक्ष प्रतीक भोई व संस्था के महासचिव राकेश रत्नाकर को सौपा..????????????????????????????????????????

सर्व धर्म सेवा संस्था

हमारे प्रयासों में हमारा साथ दें

सर्व धर्म सेवा संस्था निरतंर समाज मे जागरूकता एवं समाजसेवा के लिए तत्पर है। हमारे द्वारा चलाये गए विभिन्न समाज कल्याणी जागरूकता अभियानों की सफलता हमे आगे भी समाज हित मे काम करने प्रेरित करती रहेगी।